Home Kheti Kisani Krishi Vyapar

Huge Jump In Turmeric Prices Understand The Complete Mathematics Of Figures In Three Points

Turmeric Price: हल्दी की कीमतों में भारी उछाल, तीन बिंदुओं में समझें आंकड़ों का पूरा गणित

गांव जंक्शन डेस्क, नोएडा Published by: Himanshu Mishra Updated Mon, 18 Mar 2024 11:17 AM IST
सार

तमिलनाडु के इरोड जिले के हल्दी व्यापारी और गोदाम मालिक संघ के सचिव एम सत्यमूर्ति कहते हैं कि जिले के इतिहास में पहले कभी भी ताजा हल्दी की कीमत 20,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक नहीं हुई थी। बुधवार को, यह 20,500 रुपये को छू गई।

हल्दी मसाला
हल्दी मसाला - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हल्दी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। इसका फायदा हल्दी किसानों को मिल रहा है। आंकड़े बताते हैं कि ताजी हल्दी की खरीद कीमत 20,000 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर चुकी है। ये एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 2010-11 में उच्चतम कीमत 17,500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई थी। 

पहली बार इतनी कीमत पर बिक रही हल्दी 
तमिलनाडु के इरोड जिले के हल्दी व्यापारी और गोदाम मालिक संघ के सचिव एम सत्यमूर्ति कहते हैं कि जिले के इतिहास में पहले कभी भी ताजा हल्दी की कीमत 20,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक नहीं हुई थी। बुधवार को, यह 20,500 रुपये को छू गई। ये हल्दी फिंगर किस्म की है। वहीं, बल्ब किस्म की खरीद कीमत 18,300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी है। तेलंगाना के निजामाबाद के बाद इरोड देश का दूसरा सबसे बड़ा हल्दी बाज़ार है। 

और क्या कहते हैं आंकड़े?
  • पुरानी हल्दी (फिंगर किस्म) की कीमत 16,900 रुपये प्रति क्विंटल और बल्ब वेरायटी की कीमत 15,900 रुपये प्रति क्विंटल हो चुकी है। 
  • बुधवार को पहली बार 726 लॉट बाजार में आए। 
  • हल्दी की खरीद मूल्य में वृद्धि के चलते इस साल अधिक किसानों के हल्दी की खेती करने की उम्मीद है। 
  • हल्दी बीज की कीमत 15-20 रुपये से बढ़कर 45 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। 
  • 2022-2023 में, इरोड जिले में 4694.435 हेक्टेयर में हल्दी की खेती की गई थी। 2023-2024 में यह घटकर 3742.7 हेक्टेयर रह गया।